Home » हार से निराश रोहित का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा, थर्ड अंपायर के फैसले पर दिया आईपीएल का उदाहरण

हार से निराश रोहित का बल्लेबाजों पर फूटा गुस्सा, थर्ड अंपायर के फैसले पर दिया आईपीएल का उदाहरण

  • आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद रोहित शर्मा ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली।
  • रोहित ने कहा कि हमारी रणनीति फेल हुई, ऑस्ट्रेलिया ने बढ़िया प्रदर्शन किया।
    नई दिल्ली ।
    आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद रोहित शर्मा ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली। उन्होंने माना की बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण हम मैच हारे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने कहा कि हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की। हालांकि, उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 209 की करारी शिकस्त दी। भारत की WTC फाइनल में यह लगातार दूसरी हार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 9वीं आईसीसी ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया पहली ऐसी टीम बनी, जिसने आईसीसी के सभी फॉर्मेट की ट्रॉफी जीती है।
    ‘तीन मैचों की सीरीज होगी बेहतर’
    मैच हारने से निराश रोहित शर्मा ने कहा, “हमने अलग प्लान बनाया था। दूसरी पारी में हमने आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की। तेज बल्लेबाजी के चलते कई बार हम सफल होते हैं और कई बार हमें इसका नुकसान उठाना पड़ता है। अगले WTC फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज बेहतर होगी।”
    “थर्ड अंपायर के फैसले से निराश”
    रोहित ने शुभमन गिल को आउट दिए जाने के फैसले पर कहा, “थर्ड अंपायर के फैसले से थोड़ा निराश तो हुआ। आईपीएल में 8 से 10 एंगल का उपयोग किया गया। लेकिन पता नहीं क्यों, यहां उनका क्यों उपयोग नहीं किया गया, लेकिन फैसले को भूलकर आपको मैच में आगे बढ़ना होता है।” रोहित ने आगे कहा, “पहली पारी में 150 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शार्दुल और रहाणे ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहां हमने बढ़िया वापसी की, साथ ही दूसरी पारी में हमने बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन जब बात बल्लेबाजी पर आई तो हमने फिर से बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया। ट्रेविस हेड की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिला दी थी।”

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd