विमेंस प्रीमियर लीग में आज यानी मंगलवार को आखिरी लीग मैच खेला गया। यूपी वारियर्स ने इसे 5 विकेट से जीत लिया है। मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर लिया है।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा (58* रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान एलिस हीली ने 36 रन बनाए। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन का योगदान दिया।
एलिस कैपसी को 3 और राधा यादव को 2 विकेट मिले।
ये रही दोनों टीम की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारियन कैप, एलिस कैपसी, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, शिखा पाण्डेय और पूनम यादव।
यूपी वारियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैकग्राथ, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, सिमरन शेख, सोप्पाधंडी यशश्री, अंजलि सरवानी, पार्शवी चोपड़ा और शबनीम इस्माइल।