क्रिकेट वनडे विश्वकप इस साल के अंत में यानी अक्टूबर नवंबर में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने मैचों का शेड्यूल ड्राफ्ट तैयार कर आईसीसी को भेज दिया है। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट मैदान से होगी। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को
भारत का पहला मैच चेन्नई में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। वहीं बहुप्रतिक्षित मैच भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट मैदान में होगा। इसमें करीब एक लाख दर्शक मैच का लुफ्त उठा पाएगें। इसी कारण विश्व कप का फाइनल मैच भी इसी मैदान में 19 नवंबर को खेला जाएगा।
अभी तक टिकटों की जानकारी नही आई सामने
2015 और 2019 में हुए वन डे वर्ल्ड कप का शेड्यूल एक साल पहले जारी कर दिया गया था। 2023 वर्ल्ड कप का शेड्यूल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। टूर्नामेंट शुरू होने में 4 महीने से कम का वक्त बचा है। 27 मई को BCCI के सचिव जय शाह ने कहा था कि वर्ल्ड कप का शेड्यूल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दौरान जारी कर दिया जाएगा। शेड्यूल में देरी के चलते ही आईसीसी विश्व कप मुकाबलों के लिए टिकटों को लेककर कोई भी निर्देश जारी नही किया है।
पाकिस्तान का मैच इन मैदानों में
पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे। वहीं भारत से पाकिस्तान का 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। अभी पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप का विवाद सुलझा नही है।
113