Home » देश के आर्यन शाह ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, डेविस कप खिलाड़ी एस मुकुंद भी हुए बाहर

देश के आर्यन शाह ने किया सबसे बड़ा उलटफेर, डेविस कप खिलाड़ी एस मुकुंद भी हुए बाहर

अरेरा क्लब में आयोजित 25 हजार डालर इनामी राशि वाली आइटीएफ पुरुष टेनिस प्रतियोगिता में भारत के खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन रहा। सबसे बड़े उलटफेर में भारत के 18 वर्षीय आर्यन शाह ने इजरायल के ओरल कीम्ही को सीधे सेटों में हराकर सनसनी फैला दी। पिछले सप्ताह ही ओरल कीम्ही मांड्या में आयोजित पुरुष आइटीएफ प्रतियोगिता के विजेता थे। वहीं आर्यन शाह पुरुष दौर में क्वालिफाई भी नहीं कर पाए थे।

अन्य मैच में भारत के एस विश्वकर्मा ने आस्ट्रेलिया के जियांग डोंग को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हरा दिया। जबकि करण सिंह, माधविन कामथ और एस मुकुंद कुमार पहले सेट में आगे रहने के बावजूद अपने अपने मैच कड़े संघर्ष पूर्ण मुक़ाबलों में से हारकर बाहर हो गए। अब भारत की ओर से एकल में एम सुरेश कुमार, एस विश्वकर्मा, राघव जयसिंघानी और आर्यन शाह अंतिम-16 में बचे हैं, जो गुरुवार को क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए 12 अन्य देशों के खिलाड़ियों से संघर्ष करेंगे।

अब इंग्लैंड, चेक गणराज्य, यूक्रेन, रूस, मलेशिया, नीदरलैंड, विएतनाम, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, दक्षिण अफ्रीका, चाइनिज ताईपेइ और स्विट्जरलैंड के एक एक खिलाड़ी शेष बचे हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd