इंडियन प्रीमियर लीग के नये सीजन की शुरुआत बस 1 दिन बाद से होने वाली है। इसी कारण फैंस की खुशी और उत्सुकता अपने चरम पर है। इसी बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी के स्टेडियम में फोटो सूट हुआ जहां नौ टीमों के कप्तान पहुंचे लेकिन मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस शूट में नही दिखे। कल यानी शुक्रवार 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टक्कर के साथ नया सीजन शुरू होगा।
कप्तानों के शूट में नही दिखे रोहित
अब तक आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा का इस फोटो में न दिखना सबको चौका दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया मे क्रिकेट फैंस यही सवाल करते रहे कि आखिर रोहित शर्मा क्यों इस शूट के लिए नहीं पहुंचे। दरअसल सोशल मीडिया में आईपीएल के आधिकारिक चैनल से फोटो पोस्ट हुई है, जिसमें रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी कप्तान दिखाई दिए।
मैच शुरु होने के ठीक पहले होगी ओपनिंग सैरेमनी
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी यानी स्वागत समारोह 31 मार्च, शुक्रवार को पहला मैच शुरू होने से पहले आयोजित किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक सैरेमनी 6.30 से शुरु होकर करीब 45 मिनट तक चलेगी। इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म कर सकती हैं। इनके अलावा कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह भी आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह इवेंट अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा।