वनडे विश्व कप 2023 में तीन मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की वापसी की है। अपने 5वें मुकाबले में कंगारू टीम ने नीदरलैंड को 309 रनों के बड़े अंतर से मात दी। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्ले से कमाल किया और बोर्ड पर 399 रन लगाए। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाया और नीदरलैंड को 90 रनों पर समेट कर जीत की इबारत लिख दी।
इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्डन और ग्लेन मैक्सवेल के बेहतरीन शतकों की बदौलत 399 रन बनाए थे। 400 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी नीदरलैंड की टीम महज 90 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे डच टीम सिर्फ 21 ओवर ही टिक सकी। एडम जैम्पा लगातार तीसरे मैच में 4 विकेट लेकर स्पिन का जलवा बिखेरते दिखे। नीदरलैंड के तीन खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल सके।