विश्व टेस्ट खिताफ के फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 327 रन जोड़े जिसमें 3 विकेट खोए। बल्लेबाज हेड ने शानदार नाबाद 146 रनों की पारी खेली वहीं स्मिथ भी 95 रन बनाकर एक तरफ छोर पकडे खडे है।
हेड वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने
ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 96 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
हेड करियर का 5वां शतक जमा चुके हैं। वे WTC फाइनल में शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने। स्टीव स्मिथ 38वीं फिफ्टी जमा चुके हैं।
मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। उनसे पहले डेविड वार्नर 43 रन और उस्मान ख्वाजा जीरो पर आउट हुए। वार्नर को शार्दूल और ख्वाजा को सिराज ने आउट किया।
भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई धुलाई
भारत की ओर से शार्दूर ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ख्याव्जा को सिराज ने शून्य रनों पर ही पावेलियन भेज दिया।
हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे दोनों टीम के खिलाड़ी
मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के खिलाड़ी बालासोर रेल हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे।