फुटबाल के इस महाकुंभ में आज का दिन कुछ खास रहने वाला हैं । पिछले साल की विश्व विजेता अर्जेंटीना की टीम इस विश्व कप में आज दूसरी बार मैदान में उतरनें जा रही हैं । सऊदी अरब से मिली हार के बाद अब अर्जेंटीना की टीम मैक्सिको के खिलाफ अग्निपरीक्षा देने उतरेगी। दिन का पहला मैच ट्यूनिशिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में पोलैंड और सऊदी अरब की टीम आमने-सामने होगी। इसके बाद फ्रांस और फिर अर्जेंटीना का मैच होगा।

सऊदी अरब से 1-2 की करारी हार के बाद लियोनल मेसी और अर्जेंटीना का काफी मजाक बनाया गया था । जिससे टीम शनिवार को मेक्सिको के खिलाफ होने मुकाबले में वापसी करने के लिए काफी दबाव में होगी। पहले ही मैच में मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ वापसी करनी ही होगी। यह उसके लिए करो या मरो वाला मुकाबला है। बता दें कि अगर आज मेसी की टीम हारती हैं तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।