बीबीएल मैच के दौरान पर्थ स्कॉचर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई ने पर्थ स्टेडियम में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ रविवार को एंड्रयू टाई ने बिग बैश लीग इतिहास का सबसे महंगा ओवर फेंका। एंड्रयू टाई ने बीबीएल मैच के दौरान अपने आखिरी ओवर में 31 रन दिए। सात गेंद के ओवर में जहां फिंच के बल्ले से 30 रन निकले, वहीं एक रन नो बॉल के जरिए आया। टाई ने इस ओवर के कारण बिग बैश लीग का तीसरा सबसे मेहेंगा स्पेल भी बॉल किया।

फिंच की 35 गेंदों में नाबाद 76 रन की पारी ऐसे ही खराब गई । क्योंकि मेलबर्न रेनेगेड्स 20 ओवर में पर्थ स्कॉर्चर्स के टोटल स्कोर से 10 रन कम रह गए। जहां स्कॉर्चर्स ने पहली पारी में 212 रन बनाए। वहीं रेनेगेड्स 202 रन ही बना सके। पहली पारी में कैमरून बैनक्रॉफ्ट की 50 गेंदों पर नाबाद 95 रन और स्टीव एस्किनाजी की 29 गेंदों में 54 रन की पारी ने स्कॉचर्स को 5 विकेट पर 212 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में रेनेगेड्स ने फिंच, शॉन मार्श (34 गेंदों में 54 रन) की मदद से टीम 200 का आकड़ा पार कर पाया ।