भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव का ऐलान हो गया है। इसका चुनाव 4 जुलाई को होंगे। चुनाव के लिए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश महेश मित्तल को निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से हुई बैठक में 30 जून तक चुनाव कराने का आश्वाशन दिया था। इस बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह को चुनाव लड़ने का मौका नही मिलेगा। इसका कारण यह है कि वे लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे नियमों के अनुसार अब वो किसी भी पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते।
वहीं 4 महिला पहलवानों ने दिल्ली पुलिस को पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के ऑडियो-विजुअल सबूत उपलब्ध करवा दिए हैं।
विनेश ने कहा पीएम की चुप्पी से दुखी
पहलवानों का कहना है कि 15 जून को चार्जशीट आने के बाद बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। विनेश फोगाट ने एक मीडिया ऐजेंसी से बाद करते समय कहा है कि मैं प्रधानमंत्री की चुप्पी से दुखी हूं। जब पहलवान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात कर रहे थे तो वे फोन पर व्यस्त थे। उन्हें मेरी परेशानियां सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी।
1 कोच व 2 रेफरी हटाए गए
रेफरी जगबीर सिंह, अंडर-17 टीम के कोच राजीव तोमर और रेफरी वीरेंद्र मलिक को भी एशियन चैंपियनशिप में नहीं भेजने का फैसला किया गया है। गौरतलब है कि जगबीर सिंह ने सांसद के खिलाफ बयान दिया था। अंडर-23 के इवेंट में भारत का सिर्फ एक रेफरी होगा। वहीं अंडर-17 फ्रीस्टाइल कैटेगरी के पहलवान कोच के बिना उतरेंगे।
168