118
भोपाल। सुब्रतो कप संभागीय स्तर फुटबाल टूर्नामेंट में भोपाल का दबदबा रहा। भोपाल ने तीनों वर्गो में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण साई सेंटर में अंडर 17 बालक वर्ग के फाइनल में भोपाल ने भोपाल ने सीहोर पर 3-0 से हराकर खिताब पर अधिकार जमाया। अंडर- 14 बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में भी भोपाल ने सीहोर को 3-0 से हराकर खिताब जीता। अंडर-17 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला आइकोनिक स्कूल मैदान पर खेला गया। भोपाल ने राजगढ़ पर 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज का खिताब पर अधिकार जमाया।