भोपाल। उड़ीसा के राउलकेला में 21 अगस्त से सब जूनियर भारतीय पुरुष हाकी टीम का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हो रहा है। इस 45 दिवसीय शिविर में मंडीदीप के आतिफ़ खान को शामिल किया है। उन्हें 19 अगस्त को देना शिविर में पहुंचना होगा। आतिफ़ ज़िले के पहले पुरूष खिलाड़ी है। उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले से इससे पहले तीन बालिका श्वेता डागौर, आरती भालावी व सोनिया कुमरे संभावित भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर में चयनित हो चुकी है। आतिफ़ खेलों इंडिया सेंटर मंडीदीप- रायसेन के खिलाड़ी है व वर्तमान में हाई परफामेंस सेंटर भोपाल में ओलिंपियन समीर दाद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। आतिफ को ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल एंव ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने बधाई एंव शुभकामनाएँ दी है।
179