जापान ओपन बैडमिंटन : त्रेसा-गायत्री की जोड़ी जीती
नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने बीडब्ल्यूएफ जापान ओपन सुपर 750 के मेंस सिंगल्स में मंगलवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं जापान की स्टार शटलर अकाने यामागुची के खिलाफ हार के साथ ही आकर्षी कश्यप टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। टोक्यो में खेले जा रहे टूर्नामेंट मेंस सिंगल्स के पहले दौर में श्रीकांत ने ताइवान के चोउ तीएन-चेन को सीधे गेमों में हराया। श्रीकांत ने चेन को 21-13, 21-13 से मात दी। वर्ल्ड नंबर-10 प्रणय ने चीन के ली शिफेंग को 21-17, 21-13 से हराकर अंतिम-16 में जगह पक्की की। प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रणय का सामना हमवतन श्रीकांत से होगा। विमेंस सिंगल्स में यामागुची ने आकर्षी को 17-21, 17-21 से हराया।