149
- लीड्स में नहीं चला रूट का बल्ला
- वॉर्नर ने गिरते पड़ते पकड़ा हैरतअंगेज कैच
नई दिल्ली. ‘द एशेज 2023’ का तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लीड्स में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रन बनाने में कामयाब हुई है. वहीं इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी का आगाज करते हुए 87 रन के कुल योग पर ही अपने आधे विकेट गंवा दिए हैं. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को सबसे बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के रूप में लगा है. टीम को ‘करो या मरो’ मुकाबले में रूट से काफी आस थी, लेकिन वह महज 19 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन चलते बने हैं. जो रूट को विपक्षी टीम के कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में रूट इंग्लैंड के लिए चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए 20वां ओवर कप्तान पैट कमिंस डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद जो रूट ने रक्षात्मक तरीके से रोकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए फर्स्ट स्लीप में तैनात डेविड वॉर्नर के हाथों में समां गई. कैच के दौरान एक पल के लिए हाथ में गेंद आने के बाद वॉर्नर भी डगमगाते नजर आए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को निराश नहीं किया और गिरते पड़ते एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए रूट को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में रूट ने कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 42.22 की स्ट्राइक रेट से दो चौके की मदद से 19 रन बनाने में कामयाब रहे.