Home » मेजर लीग : पूरन ने 55 गेंदों पर 137 की पारी खेली, 13 छक्के लगाकर जीता फाइनल

मेजर लीग : पूरन ने 55 गेंदों पर 137 की पारी खेली, 13 छक्के लगाकर जीता फाइनल

मुंबई इंडियन न्यूयॉर्क बना पहला चैंपियन

डालास। मुंबई इंडीयन न्यूयॉर्क ने अमेरिका की मेजर लीग टी-20 का पहला खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल में सीटल ओरकास को 7 विकेट से हराकर पहला खिताब जीता। मुंबई इंडीयन के कप्तान निकोलस पूरन ने 16 गेंद पर फिफ्टी लगाने के बाद 40 गेंद पर सेंचुरी लगाई। पूरन 137 रन के स्कोर पर नॉट आउट रहे और अपनी टीम को चैम्पियन बनाया। डालास के ग्रैंड पीयर स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओरकास टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडीयन ने कप्तान पूरन की विस्फोटक पारी के दम पर 16 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया। 184 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई न्यू यॉर्क टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा। स्टीवन टेलर खाता खोले बगैर ही इमाद वसीम का शिकार हुए। नंबर-3 पर उतरे कप्तान निकोलस पूरन ने तेजी से बैटिंग शुरू कर दी। उन्होंने पावरप्ले में महज 16 गेंद पर फिफ्टी लगाई, ये मेजर लीग की फास्टेस्ट फिफ्टी भी रही। 5वें ओवर में शयन जहांगीर 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन पूरन नहीं रुके। उन्होंने अकेले दम पर ही मैच खत्म करने की जिम्मेदारी उठाई और पावरप्ले खत्म होने के बाद भी शॉट्स लगाने बंद नहीं किए। उन्होंने 9 ही ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया।

ओरकास से क्विंटन डी कॉक की फिफ्टी
ग्रैंड पीयर स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ओरकास को 5वें ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनर नौमान अनवर 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शेहान जयसूर्या 16 और हेनरिक क्लासेन भी 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। एक एंड से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरे एंड से क्विंटन डी कॉक ने तेजी से रन बनाए और अपनी फिफ्टी पूरी की। वह 52 बॉल पर 87 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक अपनी टीम का स्कोर 140 रन के पार पहुंचा चुके थे।

Major League: Puran played an inning of 137 runs in 55 balls

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd