भोपाल। भोपाल के ईशान पंत और अदिति वर्मा ने आज से प्रारंभ हुई मप्र राज्य सीनियर रैंकिंग बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य ड्रॉ के लिए आयोजित किये जा रहे क्वालिफाईंग राउंड के मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल जिला बैडमिन्टन संघ द्वारा स्थानीय कांता श्रवण बैडमिन्टन एकेडमी, अयोध्या बायपास मंे किया जा रहा है। स्पर्धा के मुख्य दौर के मुकाबले दो अगस्त से खेले जायेंगे। स्पर्धा के अन्तर्गत पुरूष एकल में भोपाल के ईशान पंत ने सागर के कार्तिक सरवैया को एकतरफा 15-4, 15-3 से पराजित किया। ईशान ने कोर्ट में अपनी चपलता व सटीक स्मैश के सहारे कार्तिक को मुकाबले में कभी भी ठहरने नहीं दिया। वहीं महिला एकल के पहले दौर के क्वालिफाईंग मुकाबले में भोपाल की अदिति वर्मा ने इंदौर की अनुष्का शाहपुरकर को थोडा संघर्ष के पश्चात सीधे गेमों में 15-11, 15-11 से पराजित किया। अदिति ने अपने आकर्षक स्मैश व क्रॉस कोर्ट शॉट से पूरे समय अनुष्का के विरूद्ध अंक जीते।
177