लखनऊ में समरदीप ने न्यू मीट रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता था
भोपाल। मप्र राज्य एथलेटिक्स अकादमी के होनहार शाटपुट खिलाड़ी समरदीप सिंह गिल चीन में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भारतीय टीम के साथ बुधवार को नई दिल्ली से रवाना होंगे। चीन में यह चैंपियनशिप 28 जुलाई से आठ अगस्त तक खेली जाएगी। लखनऊ में समरदीप ने न्यू मीट रिकार्ड बनाते हुए 8.75 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले बिलासपुर में अंडर 23 में और पिछले साल चेन्नई में खेलो इंडिया यूनिवर्सटी में भी स्वर्ण पदक जीते थे। मप्र अकादमी की ओलिंपिक उम्मीद 22 समरदीप सिंह को देश में तीसरी रैंक प्राप्त है। वह पिछले चार साल से मप्र अकादमी में अभ्यासरत है, पिछले दो सालों में उनके प्रदर्शन में निखार आया है, समरदीप ने कहा कि देश में अब तक जो भी प्रदर्शन किया है, वह मेरे लिए यादगार है, मेरा लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी देश लिए पदक जीतना चाहता हूं। बरकत उल्ला विश्वविधालय में ग्रेजुएशन कर रहे समरदीप ने कहा कि हमारी देश खेलों में लगातार अच्छाा प्रदर्शन कर रहा है, इसका श्रेय राज्य और केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं को जाता है। पजाब जालंधर के रहने वाले समरदीप ने कहा कि भोपाल एथलेटिक्स अकादमी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं है, खिलाडियों को अच्छी डाइट दी जाती ओलंपिࠀक , एशियन गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश के लिए पदक जीतना चाहूंगा।