टेस्ट मैच में बारिश ने तोड़ी उम्मीद, अब वनडे में भारतीय टीम को जीत की चाह
नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली गई। जिसमें पहला मैच भारतीय टीम जीती। दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर किया। भारत दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्ट इंडीज से आगे रहा। वही दूसरी पारी में भारतीय कप्तान ने 181 रन पर ही अपनी पारी घोषित कर दी थी। बारिश इस मैच की दुश्मन बनी रहीं। लगातार बारिश होने से मैच में देरी होती गई, अंत में पाचवें दिन का मैच नहीं खेला गया। हालांकि भारत को इस सीरीज में 1–0 से जीत मिली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला बारबाडोस में 27 जुलाई को दोनों टीम के बीच खेला जाएगा। ओडीआई सीरीज में दूसरा मैच 29 जुलाई को होना हैं । इस सीरीज का अंतिम और तीसरा मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया है। टेस्ट मैच के बाद ODI में दोनों टीम एक बार फिर आमने सामने होंगे। वेस्ट इंडीज़ टीम के पास अपने हार का बदला लेने का अच्छा अवसर है। लेकिन टीम इंडिया भी इस मैच में नए उत्साह के साथ खेलने उतरेगी। ऐसे में मैच देखना दिलचस्प होगा।