भोपाल। बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय, भोपाल द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर अंतर अंचल शतरंज प्रतियोगिता का दो दिवसीय भोपाल में किया गया। इस प्रतियोगिता में बैंक के विभिन्न अंचलों से आए स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस शतरंज प्रतियोगिता का संचालन अंतराष्ट्रीय ऑर्बिटर सुनील सोनी और उनकी टीम द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक (उप अंचल प्रमुख) नीलब चन्द्र राय, उप महाप्रबंधक, नेटवर्क, मध्यप्रदेश विपिन कुमार गर्ग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, भोपाल क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख अखिलेश कुमार, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, भोपाल के सहायक महाप्रबंधक कुमार नरेन्द्र, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, भोपाल के मानव संसाधन प्रबंधन विभाग के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार साहू, भोपाल शहर में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखाओं एवं कार्यालयों के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे बैंक आफ बड़ौदा के निदेशक अजय सिंघल की उपस्थिति मे पुरस्कार वितरण किया गया।
311