आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन
भोपाल। आईईएस पब्लिक स्कूल द्वारा शहर के सभी छात्रों के लिए ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन आईईएस पब्लिक स्कूल के स्विमिंग पूल में किया गया। स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन दोनों ही बॉयेज एवं गर्ल्स वर्ग के लिए किया गया, जिसको अंडर 8, 11 और अंडर 14 वर्ग में विभाजित किया गया। इसमें 50 एवं 100 मीटर के फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक एवं बटर फ्लाइ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 से आधिक छात्रों ने हिस्सा लिया एवं अपनी प्रतिभा दिखाई। आईईएस पब्लिक स्कूल के ओपन स्विमिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ आलोक खरे, डिप्यूटी डायरेक्टर, पब्लिक इंस्ट्रक्शन, मुख्य अतिथि, राम कुमार खिलरानी, अध्यक्ष, भोपाल स्विमिंग एसोसिएशन, विशिष्ट अतिथि एवं देवांश सिंह, सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक अंडर -11 बॉयेज वर्ग से अधिराज सिसौदिया प्रथम, जीयांश जैन द्वितीय, विराट राय तृतीय रहे। वहीं 50 मीटर बटरफ्लाइ अंडर-11 बॉयेज वर्ग से अर्थ जैन प्रथम, देवल शर्मा द्वितीय, अर्जुन राय तृतीय रहे। अंडर 14 में 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बॉयेज वर्ग से अर्थ जैन प्रथम, राजवीर राय द्वितीय, दक्ष बिस्नोई तृतीय रहे। अंडर 14 गर्ल्स वर्ग 50 मीटर बैक स्ट्रोक में प्रथम वाणी जैन, द्वितीय अनिका शांडिल्य व तृतीय रेवा साबू रहीं। अंडर 14 गर्ल्स वर्ग से 50 मीटर बटरफ्लाइ में प्रथम वाणी, द्वितीय दिशिका बाथम एवं तृतीय रिदम चौहान रहीं। 50 मीटर फ्री स्टाइल अंडर 8 गर्ल्स वर्ग से प्रथम तृशा पंथी, आईईएस पब्लिक स्कूल द्वितीय आध्या जैन एवं तृतीय सानवी सोनी रही।