भोपाल। इंट्राकॉलेज टेबल टेनिस टूर्नामेंट एम्स भोपाल की खेल समिति द्वारा संस्थान में आयोजित किया गया। पुरुष एकल में डॉ. उज्ज्वल विजेता बने। वहीं महिला वर्ग में ख़ुशी ने चैंपियन बनी। मिश्रित युगल में डॉ. पुष्पा और साक्षी प्रिया की जोड़ी विजेता बनी। पुरुष युगल में सचिन अनुरागी और कुणाल मोदी ने खिताब जीता। प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह कार्यपालक निदेशक और सीईओ, एम्स भोपाल के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर (डॉ.) राजेश मलिक (डीन एकेडमिक्स) ने किया इस मौके पर कर्नल अजीत कुमार, उप निदेशक (प्रशासन), प्रो. (डॉ.) शिखा मलिक, डॉ. अश्वनी टंडन, एसोसिएट डीन (अकादमिक) तथा प्रभारी प्राचार्य ( नर्सिंग) डा ममता वर्मा और एम्स भोपाल उपस्थित थे। टूर्नामेंट में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें मेडिकल और नर्सिंग छात्रों के साथ-साथ संकाय सदस्य भी शामिल थे।
88