अंतिम-आठ मुकाबले के लिए मैदान में उतरेंगी बालिकाओं की टीम
भोपाल। जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में सेंट थामस, डीपीएस नीलबड़, आर्मी पब्लिक स्कूल पीपुल्स की टीमों ने जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में सेंट थामस ने कैंपियन को 0-1 से हराया। डीपीएस नीलबड़ ने ग्रीन वैली को एकतरफा मुकाबले में 10-0 से पराजित किया। आर्मी पब्लिक स्कूल ने विवेकानंद को 4-0 से परास्त किया। रेयान इंटरनेशनल ने सेंट जोसफ कोलार को 4-0 से, शारदा विद्या मंदिर ने पीपुल्स को पेनल्टी शूटआउट से 5-3 से पराजित कर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं बालिका वर्ग के अंतिम-आठ के मुकाबलों में एसपीएस ने बिल्लाबांग को, सेंट जोसफ ने कार्मल भेल को, एसपीएस गांधीनगर ने आर्मी पब्लिक स्कूल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का आयोजन आइकानिक स्कूल में किया जा रहा है।