Home » इस दशहरा कोलार में जलेगा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण, एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

इस दशहरा कोलार में जलेगा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण, एक लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

स्वदेश संवाददाता, भोपाल। कोलार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा रावण दहन बंजारी कोलार में किया जायेगा, 105 फीट के रावण के साथ में कुभंकरण और मेघनाद के पुतलों की ऊंचाई भी प्रदेश में सर्वाधिक होगी। भव्य दशहरा उत्सव की तैयारी के लिए आज कोलार में बैठक रखी गई, कोलार हिन्दू उत्सव समिति के सचिव रविन्द्र यति ने बताया कि समिति विगत बीस वर्षों से दशहरा महोत्सव का आयोजित करती आ रही है। पुतलों को बनाने के लिए विगत 15 वर्षों से कलाकार राजस्थान से आ रहे हैं, पुतले बनाने का कार्य एक माह से लगातार जारी है और भोपाल की लगभग एक लाख से ज्यादा की संख्या मे लोग बंजारी दशहरा मैदान पर रावण दहन देखने आते है। समिति के यूट्यूब चैनल पर इसका सीधा प्रसारण होता है, जिसे लाखों की संख्या में देश-विदेश में रहने वाले लोग सीधा प्रसारण देखते हैं।

ये भी पढ़ें:  भोपाल से एक साथ लापता हुईं 4 बच्चियां, इटारसी स्टेशन से बरामद

मनमोहक आतिशबाजी प्रमुख आकर्षण


कोलार दशहरा मैदान पर जयपुर और बांदा की मनमोहक आतिशबाजी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहती है, दशहरा महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाती है। रविवार को कोलार हिन्दू उत्सव समिति की बैठक में समिति के संरक्षक और हूजुर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल नगर निगम की महापौर मालती राय जी, सार्थक लुनावत बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे l बैठक में समिति के पदाधिकारीगण सुनील सिंह, राजीव शर्मा, ममता राय, आदित्य नारोलिया, अखिलेश शुक्ला, राजीव दीक्षित , सतीश वर्मा, पार्थ पाटीदार, भगवानदास विश्वकर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, संतोष सेन, हरीश यादव, श्रीमती दीपिका नारोलिया, श्रीमती आराधना तोमर, श्रीमती साधना श्रीवास्तव, बजरंग भगत, सरदार सिंह पटेल, अवतार सिंह मठारू, विकास जैन, प्रकाश वर्मा, पलाश साहू, रवि यादव, धनराज नायडू, विजय श्रीवास और सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd