हिंदू धर्म में अनेक देवी देवताओं के प्रति भक्तों की आस्था है। भारत में एसे कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं जिनकी ख्याति दूर दूर है। हजारों किमी से भक्त जन यहां पूजा करने पहुंचते हैं। इसके अलावा सभी मंदिरों के रीति-रिवाज और परंपराएं बहुत ही अलग-अलग होती है। यदि कहा जाए कि भारत में ही एक ऐसी मंदिर है जहां एक बाइक की पूजा की जाती है। जी हां राजस्थान में स्थित एक मंदिर में बाइक की पूजा की जाती है इतना ही नही इस मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली है।
आखिर कहां स्थित हैं बुलेट बाबा मंदिर
दरअसल राजस्थान में स्थित इस मंदिर का वास्तविक नाम “ओम बन्ना धाम” बताया जाता है। लेकिन इसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर पाली शहर के पास चोटिला गांव में है। मंदिर का निर्माण 30 साल पहले जोग सिंह राठौड़ ने करवाया था।
जानिए क्या है बुलेट बाबा मंदिर की कहानी
बुलेट बाबा मंदिर का संबंध एक सड़क हादसे की कहानी से बताया जाता है। दरअसल, राजस्थान के जोग सिंह राठौड़ जिन्होने इस मंदिर का निर्माण किया था। उनके बेटे ओम सिंह राठौड़ बुलेट से आ रहे थे तभी एक सड़क हदासे में उनकी मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने ओम सिंह राठौड़ का शव और बुलेट दोनों को हिरासत में ले लिया। ऐसी मान्यता है कि हादसे के अगले दिन बुलेट थाने से गायब हो गई। जब पुलिस ने बाइक की तलाश की तो वह हादसे की जगह पर मिली थी। फिर क्या था पुलिस दोबारा बुलेट को थाने लेकर आ गई। और फिर एक बार यह घटना घटित हुई। और इस बार पुलिस ने बुलेट पर निगरानी रखते हुए देखा कि रात को बुलेट अपने आप स्टार्ट होकर हादसे की जगह पर पहुंच गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने बुलेट परिवार को वापस सौंप दी। बताया जाता है कि इसी घटना के बाद ओम सिंह राठौड़ के पपिता ने “ओम बन्ना धाम” का मंदिर बनवाया था। और अब उसी बुलेट की पूजा की जाती है।