Home » मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, इस साल आर्थिक लाभ के साथ कार्य होंगे सफल

मकर राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, इस साल आर्थिक लाभ के साथ कार्य होंगे सफल

मकर (भो, जा, जी, जू, खा, खू, गा, गी)

प्रेम व विवाह : पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत बेहद उत्तम रहने वाली है। द्वितीय भाव में शनि अपनी राशि के होने और चतुर्थ भाव में बृहस्पति के अपनी मित्र राशि में उपस्थित होने के कारण पारिवारिक सामंजस्य की बढ़ोतरी होगी। वर्ष का पूर्वार्ध अधिक अनुकूल रहेगा, उसके बाद 1 मई को बृहस्पति आपके पंचम भाव में प्रवेश करेंगे। राहु आपके तृतीय भाव में विराजमान रहेंगे, जिससे आप जीवन में अच्छी सफलता तो प्राप्त करेंगे, लेकिन भाई बहनों को कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और उनसे आपके संबंधों पर भी असर पड़ सकता है। कोशिश करें कि वाद विवाद ना बढ़े और उनसे प्रेम पूर्वक पेश आएं, इससे आपको बड़ा लाभ होगा। आपकी स्पष्टवादीता घर के कुछ लोगों को अच्छी लगेगी, लेकिन कुछ लोग खुश होकर कड़वा सोच समझकर बुरा भी मान सकते हैं। ऐसी स्थिति में उन सभी को एक साथ साधना आपके लिए एक बड़ा काम होगा। आप दिल से सबको प्रेम करते हैं, तो यह वर्ष आपको आपके अपनों का प्रेम दिलाएगा और उनके करीब लाएगा।

आर्थिक जीवन : व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह वर्ष मिश्रित परिणाम लेकर आएगा, लेकिन तीसरे भाव में विराजमान होकर राहु आपको चुनौतियों से ना घबराने वाला बनाएंगे, जिससे आप बड़े से बड़ा जोखिम उठाकर भी अपने व्यापार को और बेहतर तरीके से पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे। आपके साथ काम करने वाले लोगों का सहयोग भी रहेगा और आप के अधीन काम करने वाले लोग अपने प्रदर्शन में सुधार लाते हुए उत्पादकता बढ़ाएंगे, जिससे आपका व्यापार और भी मजबूत हो जाएगा। जनवरी और फरवरी के महीने में आपको विदेशी माध्यमों से व्यापार को विस्तार देने का मौका मिल सकता है। यह वर्ष आपके व्यापार में अच्छी उन्नति का साक्षी बनेगा और आप अपने जोखिम की प्रवृत्ति से बहुत कुछ प्राप्त कर पाएंगे, लेकिन पूरी तरह से लापरवाह होने से बचें, क्योंकि इससे आपका व्यापार नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है। वैसे, इस वर्ष अपने व्यवसाय में आप आशातीत उन्नति कर पाएंगे।

करियर व शिक्षा : आपका करियर अच्छा रहने की उम्मीद आप कर सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में आपकी राशि के स्वामी शनि जो कि दूसरे भाव के स्वामी भी हैं, दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे और वहां से आप के एकादश भाव को देखेंगे तथा बृहस्पति चतुर्थ भाव में रहकर आपके दशम भाव पर पूर्ण दृष्टि डालेंगे, जिससे आपको अपनी नौकरी में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। आप कठिन मेहनत करेंगे और अपने काम की अपेक्षाओं पर खरा उतर कर और भी बेहतर बना पाएंगे। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और आपका अपने नियोक्ता के प्रति दायित्व भी पता चलेगा। वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। इस वर्ष तीसरे भाव में राहु स्थित होने से आप अपने काम को एक चुनौती की तरह लेकर उसे कम से कम समय में बढ़िया से बढ़िया तरीके से करके देना पसंद करेंगे। आपकी यही काबिलियत आपके कार्यक्षेत्र में आपको मशहूर कर सकती है। नवंबर का महीना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। इस दौरान एक अच्छी पदोन्नति के योग बन सकते हैं, इसके अतिरिक्त अप्रैल और अगस्त में स्थानांतरण के योग बनेंगे। यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं, तो इस दौरान बदल सकते हैं।

स्वास्थ्य : यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अनुकूल रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। आपके राशि स्वामी पूरे वर्ष आपके द्वितीय भाव में बने रहेंगे। यह अपनी राशि में रहेंगे और आपको शारीरिक रूप से चुनौतियों से बचाएंगे, तीसरे भाव में उपस्थित राहु भी आपका पूरा साथ देंगे और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, लेकिन 29 जून से 15 नवंबर के बीच आपको अपने खान-पान और रहन-सहन पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस दौरान स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। वर्ष की शुरुआत में आपके राशि स्वामी 11 फरवरी से 18 मार्च तक अपनी अस्त अवस्था में रहेंगे, जिससे उनके बल में कमी आएगी, इससे आपके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ेगा। आपके अंदर नकारात्मक विचारों का जन्म हो सकता है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ेगा। आपको किसी भी सूरत में खुद को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए और अपने परिजनों और अपने लोगों के साथ मिलजुलकर बातचीत करते रहनी चाहिए। मानसिक तनाव आप पर हावी नहीं हो पाएगा। इस महीने के दौरान अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd