Home » तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, आपके जीवन में आएंगे कई बदलाव

तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, आपके जीवन में आएंगे कई बदलाव

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

प्रेम विवाह : वर्ष की शुरुआत बहुत बढ़िया होगी क्योंकि दूसरे भाव में शुक्र और बुध रहेंगे और चौथे भाव के स्वामी शनि पंचम भाव में अपनी ही राशि में होकर पारिवारिक सामंजस्य को बढ़ाएंगे। तीसरे भाव में सूर्य और मंगल की वजह से भाई बहनों को कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है लेकिन फरवरी और मार्च में मंगल का गोचर और सूर्य का गोचर आपके चतुर्थ भाव को प्रभावित करेगा जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव और संघर्ष बढ़ सकता है इसलिए आपको लड़ाई झगड़े से बचने पर ध्यान देना होगा। मई के बाद से स्थिति अच्छी होगी। आप अपने परिजनों के सहयोग से अपने महत्वपूर्ण कामों को करने में कामयाब रहेंगे। व्यापार में भी परिवार के सदस्यों का सहयोग रहेगा। आपके भाई बहन आपके लिए प्रेरणा कारी बनेंगे और आपकी मदद भी करते रहेंगे। इससे आपको खुशी होगी।

आर्थिक जीवन : व्यापार करने वाले जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत अच्छी रहेगी। शनि और बृहस्पति का मुख्य योग तथा वर्ष की शुरुआत में राहु का छठे भाव में होना, सूर्य मंगल का तीसरे और बुध शुक्र का दूसरे भाव में होना व्यवसायिक उन्नति की ओर संकेत करता है। आपका व्यापार बहुत तेजी से उन्नति करेगा और आपको आगे बढ़ने के बहुत मौके मिलेंगे। व्यापार में अच्छी उन्नति होगी जो आपकी उम्मीदों से अच्छी ही होगी इसलिए आप संतुष्ट नजर आएंगे। मई से लेकर अक्टूबर के बीच का समय कुछ कमजोर रहेगा। इस दौरान आपको अपने व्यवसाय में कुछ नए उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही आपको अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लागू करने पर विचार करना होगा क्योंकि उनके बिना आपको काम में इतना परिणाम नहीं मिलेगा, जितने की आपने उम्मीद की थी। उसके बाद का समय व्यवसायिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। अप्रैल और अगस्त के महीने सरकारी क्षेत्र के साथ काम करने में मदद करेंगे और उनसे आपके व्यापार को नई उन्नति मिलेगी। वर्ष की शुरुआत में आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के संपर्क में आकर भी अपने व्यापार को विस्तार दे पाएंगे।

करियर एवं शिक्षा : आपको अपने करियर को लेकर इस वर्ष कुछ बहुत अच्छे परिणाम मिलने की संभावना बन रही है। वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति आपके सप्तम भाव में होंगे और शनि आपके पंचम भाव में रहेंगे। सूर्य और मंगल वर्ष की शुरुआत में आपके तीसरे भाव में रहेंगे तथा राहु का प्रभाव आपके छठे भाव पर होने से आप किसी भी चुनौती का सामना करने से बिल्कुल नहीं डरेंगे और आपकी यही खूबी आपको अपने करियर में सफलता दिलाएगी। आपको जो भी काम मिलेगा, आप अपनी नौकरी में उसे बेहद अच्छे तरीके से कर पाएंगे जिससे आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और उनकी कृपा से आपको अच्छे पद की प्राप्ति भी होगी। मार्च और अप्रैल का महीना कुछ परेशानी भरा होगा। इस दौरान आपको दूसरी नौकरी के लिए प्रयास करना पड़ सकता है क्योंकि पहली नौकरी में कोई समस्या हो सकती है।

स्वस्थ्य : तुला स्वास्थ्य राशिफल 2024 के अनुसार यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन राहु छठे भाव में पूरे साल रहने की वजह से आपको अपने प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को बदलना होगा। यदि आप अपने जीवन को असंतुलित रहन-सहन के रूप में रखेंगे तो इस वर्ष अचानक से बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि जैसे बीमारी आएंगी, वैसे चली भी जाएंगी लेकिन आपको परेशान करके जाएंगी। आपको रक्त संबंधी अशुद्धि का सामना करना पड़ सकता है। आंखों में समस्या हो सकती है। आपको पेट दर्द और पाचन तंत्र तथा स्नायु तंत्र से संबंधित समस्याएं वर्ष के पूर्वार्ध में अधिक होने की उम्मीद है इसलिए सावधानी रखें। वर्ष के उत्तरार्ध में बृहस्पति आपके अष्टम भाव में जाएंगे और केतु आपके द्वादश भाव में रहेंगे तथा राहु छठे भाव में और शनि पंचम भाव में रहेंगे। इस समय अवधि में आपको पेट से जुड़ी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए आपको सावधानी रखनी होगी।

संपत्ति : तुला संपत्ति और वाहन राशिफल के अनुसार, यह वर्ष वाहन और संपत्ति के लिहाज से अनुकूल रहेगा। यदि आप कोई वाहन खरीदना चाहते हैं तो वर्ष के पूर्वार्ध में वाहन खरीदना उत्तम रहेगा। यह ज्यादा अच्छा समय है क्योंकि इस दौरान आपको वाहन लेने में आसानी भी होगी और यदि आप किसी तरह का कोई बैंक से लोन लेना चाहेंगे तो वह भी आसानी से हो जाएगा और आपको वाहन खरीदने में सफलता मिलेगी। 5 फरवरी से 15 मार्च के बीच वाहन खरीदना और भी अधिक उपयुक्त रहेगा और इस दौरान एक मजबूत वाहन खरीदने में आप कामयाब हो सकते हैं।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd