- यह हिंदू धर्म लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है ।
- यहां सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है
हमारे देश में बहुत सारे पर्यटक स्थल है । जहां देश विदेश से प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। इनमें एक पर्यटन स्थल जो बहुत पुराना है ।उसका नाम है उज्जैन जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है।
यह हिंदू धर्म लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है ।इसको भारत के सबसे पवित्र स्थानों से एक माना जाता है और यह शिप्रा नदी के तट पर बसा हुआ है।महाभारत के समय की यदि बात करें तो महाभारत के समय में अवंती साम्राज्य की राजधानी के रूप में भी उज्जैन को जाना गया है। भारत का सबसे बड़ा कुंभ मेला जो विश्व प्रसिध्द है और जो हर 12 साल में एक बार आयोजित होता है, उसका आयोजन भी उज्जैन में ही होता है।
लेकिन आज हम आपको उज्जैन प्रसिध्द मंदिर श्री महाकालेश्वर के बारे में बताने जा रहे जो बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है ।
जी हां उज्जयिनी के श्री महाकालेश्वर भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। महाकालेश्वर मंदिर की महिमा का वर्णन विभिन्न धर्म ग्रंथों और पुराणों में किया गया हैं। यहां की प्रसिद्ध भस्म आरती और महाकाल के दर्शन के लिए देश दुनिया से लोग आते हैं. यहां सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन सावन माहीने में श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिलती है।यहां प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती का विशेष महत्व है। यह मान्यता है कि जो भक्त उज्जैन में महाकाल का दर्शन करने से पहले बाबा काल भैरव का दर्शन करते हैं उनके जीवन के सारे कष्ट और पाप मिट जाते हैं और उनकी सब मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं जो भक्त काल भैरव के दर्शन के बिना महाकाल की पूजा करते हैं तो उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है।यह एक ऐसा मंदिर है जहां कोई भी राजा महाराजा या बड़ा व्यक्ति रात को यहां नहीं रूक सकता क्योंकि ऐसा माना जाता है कि यहां एक ही राजा है और वों स्वयं महाकालेश्वर है ।
कैसे पहुंचे महाकालेश्वर मंदिर –
हवाई मार्ग-
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का सबसे करीबी एयरपोर्ट इंदौर में स्थित देवी अहिल्ल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, यह मंदिर से करीब 57 किलोमीटर दूर स्थित है। देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश के बहुत सारे हवाई अड्डों जैसे मुंबई, बैंगलोर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से जुड़ा हुआ है। इंदौर में स्थित इस एयरपोर्ट पर पहुंच कर आप आसानी से मंदिर तक जाने के लिए बस, प्राइवेट टैक्सी और कैब ले सकते है ।
रेल मार्ग-
उज्जैन जंक्शन महाकाल मंदिर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जो भगवान शिव के मंदिर परिसर से मात्र 1.5 किमी. की दूरी पर स्थित है। उज्जैन जंक्शन देश के बड़े रेलवे स्टेशन जैसे दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़, अहमदाबाद और लुधियाना आदि से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है। उजैन जंक्शन से महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग जाने के लिए 24 घंटे ऑटो की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
सड़क मार्ग-
उज्जैन शहर में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग बस से जाने के लिए मध्य प्रदेश के सभी बड़े शहरों से बस की सुविधा उपलब्ध है। अगर आप चाहें तो प्राइवेट बस की सुविधा लेकर भी आसानी से उज्जैन पहुंच सकते हैं और भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर सकते हैं।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का सबसे नजदीकी बस स्टैंड मंदिर से करीब 3 किमी. की दूरी पर स्थित है। आप यहां से ऑटों या टैक्सी ले सकते हैं।