मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार पर लगातार जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने आज शाम 5 बजे विधायकों की बैठक रखने का ऐलान किया है। शिवसेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि आज की बैठक में सभी विधायकों आना जरुरी हैं। इसके साथ ही जो विधायक बैठक में शामिल नहीं होंगे उन्हें अयोग्य ठहरा दिया जाएगा।
इसे लेकर विधायकों के बीच खलबली मंच गई हैं। एक ओर शिंदे और उनके समर्थन में 46 विधायकों के बीच बैठक किया जाएगा। जिसमे 34 शिवसेना विधायकों का शिंदे के समर्थन में दस्तखत पत्र सामने आया हैं। इसके साथ ही मुंबई से महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष सूरत पहुँच गए है।
वही, शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने दावा किया है की उनके साथ 46 विधायक है। वही फडणवीस से संपर्क होने की बात पर शिंदे ने कहा कि वे किसी भी भाजपा नेता के सम्पर्क में नहीं यही।
विदित हो की, सीएम उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव है। कोरोना संक्रमण होने की वजह से सीएम उद्धव ठाकरे वर्चुअल बैठक किया ।
इधर सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे व महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीटर से मंत्री पद हटा लिया।
Shiv Sena government announced that all the MLAs would reach the meeting at 5 pm amid the crisis. shivasena sarakaar ne sankat ke beech sabhee vidhaayakon ko shaam 5 baje baithak mein pahunchane kiya ailaan