76
- डब्ल्यूएफआई के पास बचा है सिर्फ 7 दिन का समय
- चुनाव नहीं कराने पर हो जाएंगे निलंबित
नई दिल्ली. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा. वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने के कारण भारत को निलंबन का सामना करना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर भारतीय कुश्ती संघ जल्द से जल्द चुनाव नहीं कराता तो डब्ल्यूएफआई को निलंबित कर दिया जाएगा. भारतीय कुश्ती संघ की चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए खेल मंत्रालय ने आईओए को 45 दिन तक का समय दिया है. जो 10 जून को समाप्त हो रही है. ओलंपिक एसोसिएशन ने अभी तक अपनी प्रक्रिया शुरू भी नहीं की है. उन्होंने इसके लिए अब तक ऑफिसर भी नियुक्त नहीं किया है. जो इसकी निगरानी कर सके. एक सोर्स ने बताया कि जब तक यह मामला ठंडा नहीं हो जाता तक तक निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराना ठीक नहीं होगा. इसी वजह से अभी तक चुनाव के लिए सूचना जारी नहीं की गई है.
सिर्फ 7 दिन का बचा है समय
कुश्ती संघ के पास सिर्फ हफ्ते भर का समय बचा है. अगर 10 जून तक चुनाव प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो कुश्ती संघ को निलंबन का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, गुरुवार को ओलंपिक एसोसिएशन ने भारतीय कुश्ती संघ के साथ बैठक की है. बता दें कि 28 मई को पहलवान बिना इजाजत संसद भवन की ओर बढ़ने लगे थे. जहां पुलिस ने उन्हें रोकने को कोशिश भी की थी. इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी. पुलिस ने कई रेसलर्स के खिलाफ कई धाराओं में मामले भी दर्ज किए. जिसके बाद पुलिस को भी आलोचना का सामना करना पड़ा था.