36
- केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है.
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में लगातार बर्फबारी के चलते केदारनाथ पैदल मार्ग में भैरव गदेरे में ग्लेशियर टूटने की सूचना है. बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ पैदल मार्ग का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे केदारनाथ पैदल मार्ग में आवाजाही फिलहाल बंद हो गयी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि और बर्फबारी की भी संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह बारिश भी हुई. वहीं दिल्ली के कुछ इलाकों में आज भी बादल बरसे. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मौसम को लेकर अनुमान लगाया है कि आज कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. मुंबई में सुबह-सुबह बारिश देखने को मिली. इन दिनों देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और इससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर नजर आ रहा है. एक तरफ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिमी राजस्थान पर बना हुआ है. वहीं दूसरी तरफ ट्रफ पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण से उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की उत्तर-पश्चिम खाड़ी तक जा रही है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 21 मार्च से मौसम साफ होने लगेगा. हालांकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दोपहर के समय गरज के साथ छींटे और बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. उत्तर भारत में 23 मार्च की रात और 25 मार्च की रात के बीच एक और बारिश की संभावना है. राजस्थान के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर पश्चिमी और मध्य जिलों में भी उस अवधि के दौरान पूर्व मानसून गरज के साथ बौछारें देखी जा सकती हैं.