- 4.29 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मुंबई । महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए बुधवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। ये चार सीटें मुंबई ग्रेजुएट, कोंकण ग्रेजुएट, मुंबई टीचर्स और नाशिक टीचर्स है। करीब 4.29 लाख मतदाता 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
चुनाव के नतीजे एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इन सीटों का कार्यकाल सात जुलाई को खत्म होने वाला है। विपक्षी महा विकास अघाड़ी सहयोगियों में शिवसेना (यूबीटी) मुंबई ग्रेजुएट, मुंबई टीचर्स, नासिक टीचर्स सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने कोंकण ग्रेजुएट सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। वहीं, सत्तारूढ़ पक्ष की ओर से भाजपा मुंबई ग्रेजुएट, कोंकण ग्रेजुएट सीटों पर चुनाव लड़ रही है और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है।