Home » मणिपुर में फिर से हिंसा, चूड़चंद्रपुर जिले में लकड़ी काटने गए तीन लोगों के शव बरामद,चौथे की तलाश जारी

मणिपुर में फिर से हिंसा, चूड़चंद्रपुर जिले में लकड़ी काटने गए तीन लोगों के शव बरामद,चौथे की तलाश जारी

  • मणिपुर के चूड़चंद्रपुर जिले में गुरुवार को तीन लोगों के शव मिले है।
  • बिष्णुपुर जिले के अकासोई के रहने वाले चार लोग बुधवार दोपहर को लापता हो गए थे।
  • पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार संदेह है कि इन लोगों की हत्या उग्रवादियों ने की होगी।
    इंफाल।
    मणिपुर के चूड़चंद्रपुर जिले में गुरुवार को तीन लोगों के शव मिले है। पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर जिले के अकासोई के रहने वाले चार लोग बुधवार दोपहर को लापता हो गए थे। वे चूड़चंद्रपुर में पास की पहाड़ियों पर जलाने के लिए लकड़ी एकत्रित करने गए थे।
    तीन लोगों के शव बरामद
    पुलिस ने बताया कि इबोम्चा सिंह (51) और उनके बेटे आनंद सिंह (20) तथा रोमेन सिंह (38) के शव हाओतक फेलेन के पास पाए गए। उसने बताया कि चौथे व्यक्ति दारा सिंह का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, संदेह है कि इन लोगों की हत्या उग्रवादियों ने की होगी।
    सेना का पूर्वी कमान के प्रमुख ने मणिपुर का किया दौरा
    वहीं, सेना के पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आरसी तिवारी ने हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा किया। इस दौरान वे कई जिलों में गए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वे सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों से मिले स्थिति की जानकारी ली। यात्रा के दौरान तिवारी ने स्थानीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की और समस्याओं को जाना। सेना कमांडर ने सभी समुदायों के नेताओं और सीएसओ के साथ भी बातचीत की और उनसे शांति और सद्भाव बनाए रखने की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए भारतीय सेना और असम राइफल्स को सीएसओ द्वारा प्रदान किए गए समर्थन की सराहना की।
    मणिपुर में हथियार और विस्फोटक जब्त
    मणिपुर के चूड़चंद्रपुर और तेंगनौपाल में बड़ी मात्रा में हथियार तथा विस्फोटक जब्त किए गए। पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने चूड़चंद्रपुर में नौ जनवरी को एक कार्बाइन, नौ मिमी देसी पिस्तौल, सिंगल बैरल वाली पांच बंदूक, आठ एचई-36 हथगोले, छह आंसू गैस के गोले तथा गोला-बारूद आदि जब्त किया है। वहीं, तेंगनौपाल जिले में छह जनवरी को चार एचई-36 हथगोले, एक खराब एके-56 राइफल, पांच देसी बन्दूकें, पांच देसी बम, चार आइईडी, एक देशी मोर्टार और एके-56 राइफल का गोला-बारूद मिला था। पुलिस के अनुसार, हथियारों और गोला-बारूद की तलाश में इंफाल पश्चिम, काकचिंग, बिष्णुपुर, थौबल, इंफाल पूर्व और चूड़चंद्रपुर जिलों के संवेदनशील इलाकों में तलाश अभियान जारी है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd