Home » माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उप राष्ट्रपति, 450 छात्रों को मिली उपाधियां

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उप राष्ट्रपति, 450 छात्रों को मिली उपाधियां

माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह संपन्न

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शुक्रवार का संपन्न हो गया। देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दीक्षांत समारोह में वर्चुअली जुड़े। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राजा भोज विमानतल पहुंचे। यहां उनकी अगुवानी प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की।

इसके बाद उप राष्ट्रपति बिशनखेड़ी में बनाए गए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने नवीन परिसर का लोकार्पण करने के साथ दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में करीब 450 से अधिक छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई हैं। उपाधियां प्राप्त करने के बाद छात्रों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वे खुशी से उछल पड़े। सुबह करीब 11 बजे उपराष्ट्रपति ले दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

केरल से मंगाए गए हैं वस्त्र

समारोह में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और संस्थान के कुलपति केजी सुरेश भी उपस्थित रहे। विद्यार्थी पारंपरिक भारतीय परिधान में नजर आए। पुरुष विद्यार्थी जहां कुर्ता-पायजामा और सिर पर साफा पहने हैं। वहीं महिला विद्यार्थी साड़ी और साफे में नजर आ रही हैं। समारोह में धारण किए जाने वाले अंग वस्त्र केरल से मंगाए गए हैं।

विद्यार्थियों ने ली शपथ

दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को दीक्षा दी गई। इसमें विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि आपको गौरव मिले, जिनसे आपकी विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़े और समस्त मानवता का कल्याण हो। देश के प्रति आपका नैतिक दायित्व है। राष्ट्र के सुख दुख को अपना सुख-दुख समझें अपने चरित्र और बुद्धि के विकास से राष्ट्र को समृद्ध और सुखी बनाएं कि आपकी शिक्षा आपको तेज प्रदान करें और शुभ प्रेरणाय जीवन के विकट संघर्षों में भी आपकी मानवता और विश्वास अटल रहे।

समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा 21 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई, जिनमें 18 पीएचडी स्कालर हैं। तीन विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए हैं। समारोह के दौरान स्नातकोत्तर व पीएचडी के कुल 443 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जा रह है।

नवीन परिसर का हुआ लोकार्पण

दीक्षांत समारोह से पहले एमसीयू परिसर में पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संस्थान के नवीन परिसर माखनपुरम का लोकार्पण किया। बिशनखेड़ी के पास 50 एकड़ में विश्वविद्यालय का माखनपुरम परिसर बसा हुआ है, जिसमें दो अकादमिक भवन तक्षशिला एवं विक्रमशिला हैं। विश्वविद्यालय के चार-चार मंजिला भव्य इन दो ब्लाक में कुल 10 विभाग संचालित होते हैं। इस साल विश्वविद्यालय द्वारा सिनेमा अध्ययन विभाग शुरू किया गया है। यहां भारतीय भाषा विभाग की भी स्थापना की गई है।

Vice President attended the convocation of Makhanlal Chaturvedi Journalism University, 450 students received degrees.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd