Home » यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की मांगी अनुमति

यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से भगवान श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की मांगी अनुमति

  • उत्तरप्रदेश सरकार ने वहां हरियाली बढ़ाने के लिए बनाई परियोजना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है.
  • भगवान कृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट से मांगी गई है.
    नई दिल्‍ली ।
    सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में यूपी सरकार का कहना है कि वो इस क्षेत्र में भगवान कृष्ण की पसंद वाले कदम्ब, करील, अर्जुन, ढाक जैसे पेड़ लगाना चाहती है, ताकि ब्रज परिक्रमा क्षेत्र को लेकर धार्मिक ग्रंथों में वर्णित प्राचीन वनों को फिर से वैसा ही बनाया जा सके. मथुरा और आसपास के क्षेत्र में श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की परमिशन सुप्रीम कोर्ट से मांगी गई हैमथुरा और आसपास के क्षेत्र में श्रीकृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की परमिशन सुप्रीम कोर्ट से मांगी गई है भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा का पौराणिक और ऐतिहासिक गौरव फिर से लौटाने को कवायद में जुटी उत्तरप्रदेश सरकार ने वहां हरियाली बढ़ाने के लिए बनाई परियोजना की अर्जी सुप्रीम कोर्ट में लगाई है. मथुरा को हरा भरा बनाकर संवारने की मुहिम के तहत भगवान कृष्ण के पसंदीदा पेड़ लगाने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट से मांगी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा और आसपास के ब्रज क्षेत्र में पौराणिक 12 वनों को फिर से साकार करने की परियोजना ‘प्राचीन वन क्षेत्रों के पुनर्जन्म’ तैयार की है. इसके जरिए वह भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत वाली मथुरा की महिमा को पुनर्जीवित करना चाहती है. बता दें कि पुराणों में मथुरा और आसपास 12 वनों का जिक्र है. उनके नाम (1) मधुबन, (2) तालबन, (3) कुमुदवन, (4) बहुलावन, (5) कामवन, (6) खिदिरवन, (7) वृन्दावन, (8) भद्रवन, (9) भांडीरवन, (10) बेलवन, (11) लोहवन और (12) महावन हैं. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में यूपी सरकार का कहना है कि वो इस क्षेत्र में भगवान कृष्ण की पसंद वाले कदम्ब, करील, अर्जुन, ढाक जैसे पेड़ लगाना चाहती है, ताकि ब्रज परिक्रमा क्षेत्र को लेकर धार्मिक ग्रंथों में वर्णित प्राचीन वनों को फिर से वैसा ही बनाया जा सके. इस योजना को पूरा करने के लिए उसे सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी का इंतजार है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की सहायता कर रहे वकील एडीएन राव से सुझाव मांगे हैं.
    चौड़ी पत्तियों वाले पेड़ और वनस्पति लगाने का जिक्र
    दरअसल, आगरा के पास स्थित मथुरा का ये क्षेत्र ताज ट्रिपेज़ियम जोन ( TTZ) में आता है. इस इलाके में किसी भी नए निर्माण कार्य के लिए सुप्रीम कोर्ट की इजाजत लेना जरूरी है. यूपी सरकार के वन विभाग ने अपनी अर्जी में कहा है कि वो एक पर्यावरण-पुनर्स्थापना अभियान शुरू करना चाहता है. इसके तहत देसी किस्म की चौड़ी पत्तियों वाले पेड़, वनस्पति का रोपण किया जाएगा. खास तौर पर वैसे पेड़ जिनका जिक्र पुराणों और धर्म ग्रंथों में भगवान श्री कृष्ण के प्रिय वृक्षों के रूप में किया गया है. इनमें कदम्ब जैसी देशी प्रजातियों के अलावा तमाल, पीलू, बरगद, पीपल, पाकड़ यानी पिलखन, मौलश्री, खिरनी, आम, अर्जुन, पलाश, बहेड़ा आदि प्रजातियां शामिल हैं.
    विदेशी प्रजाति की वनस्पति उखाड़ने की इजाजत मांगी
    अर्जी में कहा गया है कि इस इलाके में लगे प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा (PJ) की विदेशी प्रजाति की आक्रामक वनस्पति को उखाड़ने की इजाजत दी जाए. ये पेड़ भारत में और खासकर ब्रजमंडल के पर्यावरण और जीव जंतुओं के लिए खतरनाक है. ब्रजमंडल मैदानी और अरावली की पठारी भूमि का स्थान है. यहां का वातावरण और पर्यावरण भी अलग है.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd