86
- जयेश पुजारी का लिंक पीएफआई, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन के साथ दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों से भी है।
नई दिल्ली : देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बेलगांव जेल से दो बार फोन पर धमकी देने वाले जयेश पुजारी पर नागपुर पुलिस अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्टलगाने की तैयारी में है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी जयेश पुजारी का लिंक पीएफआई, लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन के साथ दाऊद इब्राहिम गैंग के लोगों से भी है। आरोपी जयेश पुजारी को नागपुर पुलिस पूछताछ के लिए बेलगांव जेल से नागपुर लेकर आई थी फिलहाल 28 मार्च से वो नागपुर पुलिस की हिरासत में है। नागपूर पुलिस ने बेलगाम जेल के जयेश पुजारी के बैरक से 2 मोबाइल फोन और 2 सिमकार्ड बरामद किया है।
नितिन गडकरी के कार्यालय पर आया धमकी भरा कॉल
नितिन गडकरी को दो बार धमकी मिली थी। पहली बार 14 जनवरी को धमकी भरा कॉल कार्यालय पर ही आया था। जब जयेश पुजारी ने पहली बार फोन किया था तब 100 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी। दूसरी बार 21 मार्च को उनके कार्यालय में फ़ोन कर धमकी दी गई थी। उसने जब दूसरी बार कॉल किया तो 10 करोड़ रुपए फिरौती की मांग की थी इसके बाद नितीन गडकरी और उनके कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई दी गई।