- नशीले पदार्थों के दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है।
मंगलूरु । मंगलूरु में पुलिस की मादक पदार्थ रोधी शाखा सीसीबी ने नशीले पदार्थों के दो कथित तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 ग्राम एमडीएमए बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यहां बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तलपाडी में के.सी. रोड पर एक स्कूटी को रोक कर उसपर सवार दो लोगों की तलाशी ली तो उनके पास से 15 ग्राम एमडीएमए मिला।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केरल निवासी अब्दुल सलाम(30) और सूरज राय उर्फ अंकी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी केरल से मादक पदार्थ एमडीएमए खरीदते थे और मंगलूरु में आम लोगों और विद्यार्थियों को बेचते थे।