163
- भारतीय वायुसेना ने 56 ऐसे विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
- देश की वायुसेना के पास जल्द सी-295 परिवहन विमान (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) मौजूद होगा।
नई दिल्ली, भारतीय वायुसेना लगातार अपने बेड़े को बढ़ाती जा रही है। साथ ही वो इस बात पर भी जोर दे रही है कि उसके बेड़े में शामिल होने वाले किसी भी तरह के विमान देश में ही बनाए गए हों। इसी क्रम में, अब देश की वायुसेना के पास जल्द सी-295 परिवहन विमान (ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट) मौजूद होगा। दरअसल, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सेविले में एयरबस द्वारा निर्मित पहला सी-295 परिवहन विमान हासिल करेंगे। बता दें, भारतीय वायुसेना ने 56 ऐसे विमानों के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें से 16 विमान स्पेन में बनेंगे। वहीं अन्य 40 को गुजरात के वडोदरा में एयरबस-टाटा का संयुक्त उद्यम बनाएगा।
इस माह के अंत में बेड़े में शामिल होने की उम्मीद
इससे पहले रक्षा अधिकारी ने बताया था कि वायुसेना प्रमुख बुधवार को सेविले स्थित एयरबस संयंत्र में पहला विमान हासिल किया । वहां एक समारोह के बाद विमान भारत के लिए उड़ान भरेगा। सितंबर के अंतिम सप्ताह में हिंडन वायुसेना केंद्र में एक समारोह में इस विमान को सेवा में शामिल किए जाने की उम्मीद है।
साल 2001 में हुआ था अनुबंध
रक्षा मंत्रालय और स्पेन की एयरबस रक्षा एवं अंतरिक्ष कंपनी ने सितंबर 2021 में भारतीय वायुसेना के लिए 56 सी-295 विमान निर्माण संबंधी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। उस समय उप वायुसेना प्रमुख रहे एअर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने अनुबंध समझौते की अगुआई की थी।