देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों उत्तर-पूर्वी राज्यों समेत अलग-अलग हिस्सों में मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने 23-26 अगस्त के बीच बारिश देखने को मिलेगी। वहीँ हिमाचल और उत्तराखंड में भी लगातार बारिश की वजह तबाही का मंजर जारी है। आईएमडी ने भी आने वाले दिनों में इन राज्यों में जोरदार बारिश का ऐलान किया है।
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले 3-4 दिनों हल्की बारिश और हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीँ कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए तथा तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा अगले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड और दक्षिण भारत में अंडमान में भी गरज के साथ बारिश की सम्भावना है।