92
- बालेश्वर में हुए रेल हादसे के 3 दिनों बाद अब सभी ट्रैक ठीक कर दिए गए हैं।
- क्षतिग्रस्त हुई अप और डाउन साइड की पटरियों के ठीक होने से अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है।
भुवनेश्वर । ओडिशा के बालेश्वर में हुए रेल हादसे के 3 दिनों बाद रेलवे ने तेजी से काम करते हुए सभी ट्रैक ठीक कर दिए हैं। दुर्घटना के कारण क्षतिग्रस्त हुई पटरियों को ठीक करने के बाद अब वहां से ट्रेनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। आज हादसे के बाद पहली यात्री ट्रेन उस रास्ते से निकली है। बालेश्वर रेल हादसे के बाद ट्रेनों की आवाजाही दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे के कर्मचारियों ने रात-दिन महनत कर बहनागा स्टेशन के पास दुर्घटनास्थल के ट्रैकों को पूरी तरह ठीक कर दिया। पहले अप और अब डाउन लाइन ट्रैक ठीक करने के बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिक केबल को ठीक किया गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाई।
रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे थे रेलमंत्री
बीते दिन रेलवे ने तेजी से दुर्घटनास्थल पर ट्रैक को ठीक करने का काम किया। इसकी निगरानी के लिए खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वहां मौजूद रहे। वैष्णव आधी रात कर वहीं रेल कर्मियों को निशानिर्देश देते रहे थे। ट्रैक की पूरी तरह से मरम्मत होने तक मंत्री रहे और पीएम मोदी को भी फोन पर इसका पूरा अपडेट देते रहे।
सीबीआई करेगी हादसे की जांच
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते दिन ओडिशा रेल हादसे की जांच सीबीआई से करवाने का एलान किया है। इससे पहले उन्होंने बताया कि इस हादसे का मूल कारण इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव था।