40
- सूरत में दीपावली पर घर जाने के लिए हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ी।
सूरत। दीपावली और छठ पर घर जाने के लिए सूरत रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ी थी। हालात यह थे कि जिनके पास टिकट था वे भी ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इस दौरान भीड़ के कारण कई लोगों की दम घुटने तबियत खराब हो गई। जिससें कई यात्री बेहोश हो गए। इस दौरान रेलवे पुलिस ने कुछ यात्रियों को सीपीआर दी। छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में 400 से भी ज्यादा वेटिंग होने के बावजूद लोग जबरदस्ती अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में यह हादसा हो गया। गौरतलब है कि सूरत में लाखों की संख्या में उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के लोग रहते हैं। इस तरह सूरत में भी 25 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। जानकारी के अनुसार यहां केवल एक ही ऐसी ट्रेन है जो नियमित रूप से यूपी जाती है। इसके अलावा वीकली ट्रेनें भी हैं। हालांकि छुट्टियों के दौरान यह ट्रेनें फुल हो जाती है ऐसे में लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दो दिन पहले भी सूरत स्टेशन पर ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 1700 सीटों के लिए स्टेशन पर 5 हजार से ज्यादा यात्री पहुंच गए। बिना टिकट कन्फर्म ही लोग प्लेटफार्म पर पहुंच गए। वहीं भीड़ के चलते कई यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए।