देश की राजधानी दिल्ली समेत आने वाले दिनों कई राज्यों में गरज और चमक के साथ जोरदार बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले महीने में भी बारिश का यह दौर जारी रहेगा। इसके अलावा, हरियाणा, उत्त्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब समेत कई राज्यों में मानसून ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है।
राजधानी दिल्ली में सुबह से बारिश जारी
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो पिछले 3-4 दिनों हल्की बारिश और हवाओं के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीँ कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए तथा तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून जोर पकड़ने वाला है। दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की वजह से एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है। जिस वजह से आने वाले दिनों भयंकर बारिश की सम्भावना है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावा है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है।