- एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने दिनभर नदी में नाव की मदद से लापता युवक की तलाश की
बयाना। गंभीर नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे गांव में शोक की लहर फैल गई है। बयाना के चहल गांव निवासी विष्णू जाटव अपने दोस्तों के साथ गंभीर नदी में नहाने गया था, लेकिन नदी के गहरे पानी में डूब गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस जवानों ने बचाव कार्य शुरू किया। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम और पुलिस ने दिनभर नदी में नाव की मदद से लापता युवक की तलाश की, लेकिन विष्णू का कोई पता नहीं चल सका। घटना के बाद ग्रामीण और प्रशासनिक अधिकारी पूरे समय मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, रात में अंधेरा ज्यादा होने के कारण सर्च ऑपरेशन को रोकना पड़ा था।
शुक्रवार सुबह होते ही एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम आधुनिक उपकरणों और बोट की मदद से नदी में युवक की तलाश कर रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरे समय घटनास्थल पर तैनात हैं।
इस दर्दनाक घटना के बाद गांव चहल और आसपास के इलाकों में शोक की लहर फैल गई है। विष्णू जाटव के परिवारजन गहरे सदमे में हैं, और ग्रामीण उनकी मदद के लिए जुटे हुए हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए हैं, और हर कोई युवक के सकुशल मिलने की कामना कर रहा है।