देश की राजधानी दिल्ली समेत आने वाले दिनों में हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश की सम्भावना है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाके शीतलहर से कांप रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है।
वहीं, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीँ, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में कल मंगलवार यानी 9 जनवरी को हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आज भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और लोग ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई स्कूलों को बंद कर दिया है।
इसके साथ ही कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर में हल्की धूप निकलने से ठंड से थोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम विभाग ने अभी अगले दो दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर से राहत न मिलने की बात कही है। दरअसल, 8 से 10 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते कई राज्यों में बारिश की संभावना है।