भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सासंद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का विरोध कमजोर होता दिख रहा है। अब इसमें प्रमुख रुप से प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक नौकरी में वापस लौट चुके हैं। तीनों ही रेलवे में नौकरी करते हैं और आज यानी सोमवार को तीनों अपने – अपने काम वापस चले गए हैं। गौरतलब है कि पहलवानों ने रविवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह से मुलाकात की थी।
अपने बयानों से पलटी नाबालिग
बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर अपने बयान से पलट गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, नाबालिग ने दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थाने में बयान दिए। लेकिन जब उसे पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया, तो वहां उसने बयान वापस ले लिया।
उम्र को लेकर भी विवाद
इसके अलावा नाबालिग पहलवान की उम्र को लेकर भी विवाद है। लड़की के चाचा ने दावा कर कहा है कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम रोहतक पहुंची है।
मामला में नया मोड़ उस समय आया जब नाबालिग पहलवान और उनके माता-पिता ने हरिद्वार में हर की पौड़ी में मेडल बहाने से इनकार कर दिया गया था। और पिता भी किसी से मिलने को तैयार नहीं हैं।
179