127
- सीमा हैदर और सचिन ने जिन दो फोन नंबरों से नेपाल में बस सर्विस वालों से संपर्क साधा था, वो अब स्विच ऑफ आ रहे हैं.
काठमांडू, सीमा हैदर मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. जिन दो फोन नंबरों से सीमा और सचिन ने बस सर्विस वालों से संपर्क साधा था, वो अब बंद आ रहे हैं. यही नहीं, दोनों नंबरों की आईडी भी सच्चा कॉलर पर किसी और के नाम से बनी हुई आ रही है. रिपोर्टर ने दोंनों नंबरों पर व्हाट्सएप कॉल करने की भी कोशिश की. पता चला कि दोनों नंबरों के व्हाट्सएप अकाउंट भी बंद डिएक्टिवेट कर दिए गए हैं. अब उन नंबरों पर व्हाट्सएप इन्वाइट का ऑप्शन शो कर रहा है. सवाल यह है कि सीमा हैदर ने न केवल जगह-जगह अपनी पहचान छुपाने की कोशिश की. बल्कि जो भी चीजें या सबूत जो यह साबित कर सकते थे कि वह बॉर्डर पार करके भारत आई है, उसने उन सभी सबूतों को मिटाने की पूरी कोशिश की. अगर बात केवल मोहब्बत की थी और मिशन की नहीं तो सिम के साथ या व्हाट्सएप के साथ खिलवाड़ करने की उसे क्या जरूरत पड़ी? बता दें, सीमा के मुताबिक, 10 मई को वह शारजाह से फ्लाट के जरिए काठमांडू पहुंची. फिर काठमांडू से प्राइवेट कार के जरिए पोखरा. उसके बाद पोखरा से उसने सीधे नोएडा के लिए बस ली. उसका कहना है कि वह 13 मई को नेपाल से भारत पहुंची. सीमा हैदर मामले में एटीएस की पूछताछ पूरी हो चुकी है. पूछताछ में ऐसा कोई सबूत फिलहाल एटीएस को नहीं मिला जिससे सीमा को जासूस कहा जाए. लेकिन अभी भी मामले में जांच जारी है. दूसरी तरफ आई सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के लिए राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई है. सीमा के वकील एपी सिंह ने राष्ट्रपति के सामने याचिका लगाई है. इस याचिका में सीमा के वकील ने कहा है कि सीमा को भारतीय नागरिकता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर ने सचिन से शादी की है. वह सचिन की पत्नी है. समय-समय पर जैसे विदेशी नागरिकों को नागरिकता मिलती रही है, वैसे ही सीमा को भी नागरिकता मिले. सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने कहा कि अभी तक सीमा पार से गोलियां आती थीं, अब डोली आई है, लोगों को इस पर भी परेशानी हो रही है. सीमा ने सचिन से सच्चा प्यार किया है. हिंदू धर्म अपनाकर नेपाल में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है. सीमा के पास शादी का रिकॉर्ड भी है. एपी सिंह ने कहा कि अगर फिर भी संदेह है तो उसका लाई डिटेक्टर टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट या किसी भी एजेंसी से जांच कराई जा सकती है. इस दौरान जांच में अगर दोषी हो तो दोषी की तरह उस पर कार्रवाई करें. और अगर वह निर्दोष है, अगर उसने सच्चा प्यार किया है, अगर उसने सचिन को चाहा है, अगर उसने हिंदू धर्म ग्रहण किया है तो उसके चार बच्चे, सीमा और उसके पति सचिन को सुरक्षा दी जाए.