99
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीते गुरुवार को एएसआई के सर्वे की अनुमति दी थी.
- आज सुबह सात बजे से एक बार फिर ज्ञानवापी परिसर में सर्वे शुरू हो गया है.
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे एक बार फिर से शुरू हो गया है. एएसआई की टीम परिसर के अंदर पहुंच चुकी है. वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर सुनवाई भी आज ही होगी. हिंदू पक्ष के दावों को लेकर यह ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराया जा रहा है. ASI की टीम ने ज्ञानवापी परिसर में आज सुबह सात बजे से सर्वे का काम शुरू कर दिया है. शाम सात बजे तक एएसआई का सर्वे चलेगा. परिसर में इस वक्त कुल 75 लोग मौजूद हैं. ज्ञानवापी परिसर में सर्वे जारी है. -आज शाम तक ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम का चलेगा सर्वे. जुमे की नमाज़ के समय ASI की टीम ब्रेक लेगी एएसआई सर्वे का समय बढ़ाने की गुहार लगाएगी. जिला जज के अदालत में ASI की ओर प्रार्थना पत्र डाला जाएगा प्रार्थना पत्र. पत्र में सर्वेक्षण के लिए और समय बढ़ाने की मांग की जाएगी. जिला अदालत ने 4 अगस्त तक सर्वेक्षण की रिपोर्ट मांगी थी.