- शेषावतार के रुप में भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की मूर्ति लगाए जाने के भी निर्णय पर अंतिम मुहर लग गई है।
अयोध्या । श्रीरामजन्मभूमि में शेषावतार मंदिर के फाउंडेशन के निर्माण के लिए उत्खनन कार्य शुरू हो चुका है। इस बीच शेषावतार के रुप में भगवान राम के अनुज लक्ष्मण की मूर्ति लगाए जाने के भी निर्णय पर अंतिम मुहर लग गई है। लक्ष्मण के मूर्ति निर्माण का आर्डर सम्बन्धित मूर्तिकार को दिया जा चुका है। यह मूर्ति श्वेत संगमरमर की होगी। इसके पहले मूर्ति के दूसरे विकल्पों पर भी चर्चा की गई थी। अन्ततः रामलला की ही तरह लक्ष्मण के विग्रह निर्माण को ही उचित माना गया।
उधर शेषावतार मंदिर के ड्राइंग -डिजाइन को भी मंजूरी दे दी गई है। भवन निर्माण समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र कहते हैं कि शेषावतार मंदिर पहले से मौजूद था जिसका पुनर्निर्माण नये सिरे से कराया जा रहा। उन्होंने बताया कि वास्तु की दृष्टि से निर्णय लिया गया है कि शेषावतार मंदिर की ऊंचाई रामलला के पैडस्टल (आसन) के बराबर रखी जाएगी। उन्होंने इस निर्णय की भी पुष्टि की कि लक्ष्मण के विग्रह का निर्माण जयपुर में चल रहा है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मण का विग्रह नवम्बर तक तैयार होकर आ जाएगा।