226
-शरद पवार अपनी राज्यव्यापी ‘महाराष्ट्र मिशन’ दौरा नासिक से शुरु कर रहे हैं।
- पवार ने कहा कि ’82 हो या 92, उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता।
नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद पार्टी संस्थापक शरद पवार पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए राज्य के दौरे पर निकल चुके है। शरद पवार अपनी राज्यव्यापी दौरा ‘महाराष्ट्र मिशन’ नासिक से शुरु कर रहे हैं। शरद नासिक के येवला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। येवला से पवार महाराष्ट्र मिशन के तहत राज्यव्यापी दौरा करेंगे। नासिक, एनसीपी के वरिष्ट नेता छगन भुजबल का गढ़ माना जाता है। बीते दिनों अजित पवार के साथ पार्टी के सबसे बड़े ओबीसी चेहरा माने जाने वाले छगन भुजबल ने शरद पवार से बगावत करके भाजपा गठबंधन वाली शिंदे सरकार में शामिल होकर कैबिनेट मंत्री की शपत ले ली। भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार पार्टी को फिर से जमीनी स्तर पर खड़ा करने पर जोर दे रहे हैं। इसी के तहत वो आज नासिक में रैली करने वाले हैं। शरद नासिक, पुणे, सोलापुर और विदर्भ में लोगों से मिलेंगे। एनसीपी नेता जीतेंद्र अव्हाण ने कहा कि शरद पवार लोगों से मिलेंगे और पार्टी को फिर से बनाएंगे। हम लोग उनके साथ खड़े हैं। पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने बताया कि रास्ते में ठाणे, भिवंडी, इगतपुरी समेत कई जगहों पर शरद पवार का स्वागत किया जाएगा।
पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं, किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं- शरद पवार
दिल्ली में गुरुवार को एनसीपी की कार्यकारिणी की बैठक के बाद शरद पवार ने कहा- ‘पार्टी का अध्यक्ष मैं हूं। कौन क्या कह रहा है मुझे नहीं पता। किसी और के कुछ कहने की अहमियत नहीं। उनके दावों में कोई सच्चाई नहीं है। जब पवार से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ’82 हो या 92, उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा।’ दरअसल, अजित पवार ने दो दिन पहले कहा था कि साहेब की उम्र हो गई है, अब उन्हें रिटायरमेंट लेकर हमें आशीर्वाद देना चाहिए। पवार ने तब कहा था, ‘मैं पार्टी को फिर से खड़ा करके दिखाऊंगा। मैं एक बार फिर से पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगा।