52
- सीमा गुलाम हैदर से यूपी एटीएस की तीन दिन तक चली पूछताछ पूरी हो चुकी है
- पूछताछ के दौरान एटीएस को सीमा हैदर से कई अहम जानकारी हाथ लगी है
लखनऊ. पाकिस्तान के कराची से यूपी के नोएडा पहुंची सीमा गुलाम हैदर से यूपी एटीएस की तीन दिन तक चली पूछताछ पूरी हो चुकी है. ,पूछताछ के दौरान एटीएस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है. अब यूपी एटीएस अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपेगी, जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार सीमा हैदर को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है. हालांकि इस पर फैसला लेने से पहले सरकार को कोर्टसे अनुमति लेनी होगी, क्योंकि सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने का केस दर्ज है और वह जमानत पर है. इस मामले में स्पेशल डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सीमा हैदर ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था. उनके खिलाफ नोएडा के रबूपुरा थाने में 4 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है. मामले में यूपी एटीएस भी जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. यूपी एटीएस की पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई है उसमे यह पता चला है कि सीमा हैदर पाकिस्तान में अपना घर बेच कर प्रेमी सचिन मीणा के पास नोएडा आई थी. 4 जुलाई 2023 को नोएडा पुलिस ने सीमा गुलाम हैदर को विदेशी अधिनियम और अपराधिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया था. सन 2020 में पब्जी ऑनलाइन गेम के जरिए से सचिन मीणा के संपर्क में सीमा हैदर आई थी. दोस्ती बढ़ने पर दोनों व्हाट्सएप पर बात करते थे. 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर नेपाल आई थी. सचिन मीणा भी 10 मार्च को भारत से नेपाल पहुंचा था. 10 मार्च 2023 से 17 मार्च तक नेपाल के काठमांडू में सीमा और सचिन साथ रहे. 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान चली गई. इसके बाद 11 मई को अपने चारों बच्चों को लेकर सीमा हैदर पाकिस्तान से काठमांडू नेपाल होते हुए गैरकानूनी तरीके से 13 मई को भारत आ गई.