गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को क्वालीफायर 2 और रविवार को फाइनल मैच के लिए काउंटर पर टिकटें खरीदने वालों की लंबी कतार लगी। अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी मैदान के बाहर हजारो की भीड़ से एक बार अफरातफरी मच गई। लोगो की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनरेशन मैच की कितनी दीवाने है। भारत मे कोई भी फेस्टिवल आनन्द उत्साह से मनाते है। उसी क्रम में मैच भी उत्साह और उमंग के साथ निहालने लोगो का हुजूम उमड़ पड़ता है। देश वनडे मैच हो या ट्वेंटी ट्वेंटी मैचों के क्रेज युवाओ को झकडे हुए है। नई जनरेशन टिकट के दाम की परवाह किए बिना काउंटर से खाली हाथ वापस लौटना पसंद नही करते है।खेल जगत में भारत की बुलंदियों को छुआ है। देश का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को टिकट के लिए लगी कतारों से एक बारगी टिकट देने वाले और स्टेडियम के कर्मचारियों को व्यवस्था संभालने में मुश्किलें पैदा होने लगी।इस तरह का क्रेज देखकर हर कोई आश्चर्य चकित रह जाता है। पिछले दो दिनों से टिकट के लिए भगदड़ मची हुई है। टिकट काउंटर बन्द कर पुलिस को बुलाया गया। टिकट की डिमांड के बाद खेल प्रेमी युवाओ की भगदड़ बढ़ती देख काउंटर को कुछ समय के लिए बन्द करना पड़ा। जिस अनूमान और अनुपात में युवा खेलो की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे है। उससे अंतराष्ट्रीय इमेज बढ़ रही है। सांस्कृतिक आयोजन पर दिल लगाकर सभी आयु के लोगो की रुचि बढ़ती आ रही है। मोदी ने खेल जगत को विश्वशनियता और विश्व प्रसिद्ध बनाने के लिए प्रयासों को सफल बनाने के लिए सरकार की संकल्पना साकार करने का वादा किया है। खेलो के लिए भारत दुनिया के रंगमंच पर खरा उतर रहा है। मोदी स्टेडियम में नजारा देख हर कोई दांत तले अंगुली चबाते देखा गया। भीड़ को काबू करने के लिए मेट्रो ट्रेन टिकट स्पेशल टिकट जारी किए गए है। वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है। रविवार को फाइनल मैच के लिए लोगो का उत्साह है। जिसका उनको इंतजार था।
39